Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में मंगलवार को एक विश्वविद्यायल के छात्रों पर जमकर लाठी-ड़डो से हमला कर घायल कर दिया। बताया गया है कि ये छात्र सोमवार को हुए एक विवाद के बाद समझौता करने के लिए गए थे। बताया गया है कि हमले में छात्रों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मारपीट के बाद पीड़त छात्र ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
समझौता करने गया था पीडित पक्ष
जानकारी के अनुसार, खेड़ी भनोता में रहने वाले शिवम तौंगड ने दनकौर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। बताया गया है कि सोमवार को दनकौर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपी युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज की थी। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। विवाद आग ना बढ़ सकें इसके लिए एक व्यक्ति ने मंगलवार को दोनों पक्ष का समझौता करने के लिए दनकौर कस्बे में बुलाया था। जिस पर शिवम अपने परिवार के लोगों के साथ दनकौर गया था। वापस लौटते समय किया हमला
आरोप है कि समझौते की बात होने के बाद वह वापस जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान उन पर दो गाड़ी में सवार दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनकी गाड़ी को भी डंडों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर गोली भी चलाई। हमले के दौरान किसी तरह सभी पीड़ित दनकौर थाने पहुंचे। पीडित पक्ष की और से इस मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए शिकायत की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मारपीट की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।