नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसे में 5 लोगों की मौत : योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया, पुलिस ने उठाया अंतिम संस्कार का खर्चा 

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया



Greater Noida News : दादरी में स्थित घोड़ी बछेड़ा के पास काशीराम कॉलोनी में रहने वाले 5 लोगों की मौत नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में हो गई। इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिवार को सांत्वनाएं दी है। इसके अलावा हादसे में मरे सभी पांचों लोगों का अंतिम संस्कार ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अपने खर्चे से करवाया है। इस घटना के बाद पूरे ग्रेटर नोएडा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जनप्रतिनिधि और नेता-मंत्री पीड़ित परिवार के घर पहुंच रहे हैं।

कार से शव को निकालने में लगा एक घंटा
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार का अगला हिस्सा और छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। खड़े कैंटर के पीछे घुसी कार की छत नीचे की तरफ दब गई और आगे का सारा हिस्सा कार में सीट तक अंदर की तरफ घुस गया। कार में सवार पांचों लोग पूरी तरह से फंस गए और खून बहने के कारण मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। ज्यादा मशक्कत अमन के शव को बाहर निकालने के लिए करनी पड़ी। कार का दरवाजा और इंजन का मलबा पूरी तरह से अमन के ऊपर आ गया। करीब एक की कड़ी मशक्कत के बाद सभी के शव को कार ने बाहर निकाला गया।

नींद की झपकी से हुआ हादसा
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइविंग के दौरान अमन को नींद की झपकी लगी होगी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। जिसकी वजह से पूरा परिवार तबाह हो गया। इस हादसे में बाप, बेटा और उनकी पत्नी की मौत हो गई है। बाकी के दो लोग भी परिवार से जुड़े हुए हैं। यह हादसा रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे हुआ है। परिवार के सभी पांचों लोग वैगनआर गाड़ी में सवार थे। सभी मृतक थाना दादरी में स्थित काशीराम कॉलोनी घोड़ी बछेड़ा (दादरी) के रहने वाले थे और नोएडा में स्थित निठारी से वापस घर जा रहे थे।

10 मिनट पहले खराब हुआ था ट्रक
नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत सेक्‍टर-146 मेट्रो स्‍टेशन के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर एक वैगनआर कार (HR-51-BY-1774) सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्‍कत से सभी शवों को क्षतिग्रस्‍त कार से बाहर निकाला। यह हादसा रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे हुआ था। इससे करीब 10 मिनट पहले यानी कि 5:50 बजे सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास ट्रक खराब हो गया था। वह नोएडा एक्सप्रेस के किनारे खड़ा था। उसके 10 मिनट बाद ही वैगनऑर कार तेज रफ्तार के साथ नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आई और उसने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों की पहचान
  1. अमन पुत्र देवीसिहं (27 वर्ष)
  2. देवीसिंह पुत्र रामशाह (60 वर्ष)
  3. राजकुमारी पत्नी देवीसिंह (50 वर्ष)
  4. विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह (40 वर्ष)
  5. कमलेश पत्नी जीवन (40 वर्ष)

अन्य खबरें