गुरुग्राम में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : गुरुग्राम के पटौदी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्ची महक की मौत हो गई। घटना हेलीमंडी के पास हुई, जब बच्ची अपनी मां और भाई के साथ सड़क पार कर रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

रिश्तेदारी में जा रही थी बच्ची
जानकारी के अनुसार, खेड़की दौला थाना क्षेत्र के गांव काकरौला निवासी 10 वर्षीय महक अपनी मां पूनम और भाई दीपांशु के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी। परिजनों ने पुलिस को बताया गया कि हादसा उस समय हुआ जब पूनम और उनके बच्चे सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर ने महक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे अस्पताल भेजा। अब पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कैंटर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। हालांकि चालक घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।  पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हादसे ने परिवार में शोक की लहर दौड़ा दी है। महक के परिजनों का आरोप है कि तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी। 

अन्य खबरें