Gurugram News : हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) का सेक्टर-15 के पार्ट दो में पिछले साल 52 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ 220केवीए क्षमता का बिजली घर इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। सेक्टर-72 के बिजली घर से इस सब स्टेशन तक बिजली केबल पहुंचने में देरी के कारण इसे अब तक चालू नहीं किया जा सका था। अब बिजली केबल इस सब स्टेशन तक पहुंच चुकी है और एचवीपीएन इसे चालू करने की तैयारी में है।
ओल्ड गुरुग्राम क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत
इस नए बिजली घर के संचालन से ओल्ड गुरुग्राम क्षेत्र की सैंकड़ों कॉलोनियों के निवासियों को गर्मियों में बिजली के अघोषित कट से राहत मिलेगी। वर्तमान में ओल्ड गुरुग्राम को बिजली सप्लाई गांव दौलताबाद स्थित बिजली घर से हो रही है। गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने के कारण इस पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिसके कारण कई बार अघोषित बिजली कट लगाए जाते हैं। नया बिजली घर शुरू होने से यह समस्या दूर होने की संभावना है।
पिछले साल शुरू करने का था प्लान
एचवीपीएन की योजना थी कि सेक्टर-15 के इस नए बिजली घर को पिछली गर्मियों में शुरू कर दिया जाए, लेकिन सेक्टर-72 के बिजली घर से इस सब स्टेशन तक बिजली केबल के लिए वन विभाग और जीएमडीए की मंजूरी में देरी हो गई थी। इसका खामियाजा शहरवासियों को बिजली कट की समस्या के रूप में उठाना पड़ा। अब बिजली केबल की आपूर्ति पूरी हो चुकी है और इस महीने के अंत तक नए सब स्टेशन का संचालन शुरू होने से मिलेनियम सिटी के निवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।