Gurugram News : गुरुग्राम में अवैध निर्माणों की बढ़ती समस्या पर शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है। सोमवार को नगर निगम के समाधान शिविर में जोन-3 और जोन-4 में अवैध निर्माण की एक शिकायत मिली, जिसमें आरोप है कि इनफोर्समेंट टीम के जेई और एई अधिकारियों ने अवैध निर्माणकर्ताओं से मिलीभगत कर इसे बढ़ावा दिया। यह शिकायत गांव झाड़सा से आई थी जिसके बाद निगमायुक्त ने सहायक अभियंता कृष्ण कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस
शिविर में मिली शिकायत में शिकायतकर्ता राहुल कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसकी उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। समाधान शिविर में निगमायुक्त ने टेलीफोन से सहायक अभियंता कृष्ण कुमार से बात की और जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोप भी सामने आ चुके हैं। जिससे अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
फोन नहीं उठाने पर जेई को भी नोटिस जारी
एक अन्य शिकायत में महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र के जेई फोन नहीं उठाते। जिस पर तुरंत निगमायुक्त ने उन्हें फोन करने को कहा, लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद जेई ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद निगमायुक्त ने मिलन यादव के खिलाफ भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। यह मुद्दा बढ़ते अवैध निर्माणों और अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है, जिसके लिए सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।