Gurugram News : दिल्ली से सटे गुरुग्राम में महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सेक्टर-37डी स्थित रामप्रस्था सिटी के बिल्डर का पंप सेट को जब्त कर लिया है। इस पंप सेट से सोसाइटी के पीने के पानी का इस्तेमाल निर्माण कार्यों में किया जा रहा था। जिससे सोसाइटी में पानी की कमी हो रही थी। सोसायटी के निवासियों की शिकायत पर जीएमडीए ने बिल्डर को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा ऐसा हुआ तो उसका पानी कनेक्शन भी काट दिया जाएगा।
पीने के पानी की कमी की मिल रही थी शिकायत
रामप्रस्था सिटी सोसाइटी से पानी की कमी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा ने अपनी टीम को जांच के लिए भेजा। टीम ने मौके पर पाया कि बिल्डर द्वारा पीने के पानी का अधिकांश हिस्सा निर्माण कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा था। इस कारण सोसाइटी के निवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। जिसके बाद नोटिस जारी किया गया, लेकिन बिल्डर ने इसे अनदेखा किया, जिससे पंप सेट जब्त किया गया।
आगे भी जारी रहेगा औचक निरीक्षण
कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा ने आश्वासन दिया है कि सोसाइटी के निवासियों को अब पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जीएमडीए के अधिकारी सोसाइटी परिसर में औचक निरीक्षण करते रहेंगे, ताकि कोई भी और उल्लंघन न हो। यह कदम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए उठाया गया है।