गुरुग्राम में ग्रैप-चार के नियमों का उल्लंघन : रोक के बाद भी हो रहा था निर्माण कार्य, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दो लोग गिरफ्तार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में ग्रैप-चार के तहत निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस प्रतिबंध का उद्देश्य एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करना है। मगर इसके बाद भी कुछ लोग निर्माण कार्य कर रहें है। ऐसे ही एक मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सामने आया है। यहां सोहना रोड पर विपुल वर्ल्ड कॉलोनी में निर्माण हो रहा था। जिसके बाद प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि विपुल वर्ल्ड कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत पर काम जारी था। अड़ोस-पड़ोस के लोगों ने इस कार्य की शिकायत पुलिस आयुक्त से की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

पुलिस आयुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई
पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद थाना सदर की टीम ने निर्माण स्थल पर छापा मारा, जहां रात के समय इमारत की छत डाली जा रही थी। पुलिस ने मौके से इमारत के मालिक और ठेकेदार  को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया। हालांकि, बाद में दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी है कि यदि दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों को हो रही थी परेशानी
ग्रैप-चार के तहत निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करना है। विपुल वर्ल्ड कॉलोनी में निर्माण कार्य के चलते धूल-मिट्टी उड़ी, जिससे आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ा और स्थानीय निवासियों को समस्या हुई। शिकायत मिलने पर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने इस मामले में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। 

अन्य खबरें