गुरुग्राम में अतिक्रमण को लेकर अहम कदम : जीएमडीए ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी, यातायात जाम और अवैध पार्किंग से मिलेंगी निजात

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : दिल्ली से सटे गुरूग्राम के मिलेनियम सिटी के मुख्य सड़कों, बाजारों और हरित क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण गुप्ता ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के डीटीपीई आरएस बाठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आरएस बाठ के नेतृत्व में नगर निगम, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, एचएसवीपी और जीएमडीए के कर्मचारी मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे। शहर में अधिकांश मुख्य सड़कों और हरित क्षेत्रों में अवैध कब्जे हैं, जो शहर की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

अवैध पार्किंग की समस्या का होगा समाधान
अतिक्रमण के कारण शहर में यातायात जाम की समस्या भी बढ़ रही है। कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर पक्की दुकानें बना ली हैं, जबकि अन्य ने अस्थायी दुकानों को किराये पर दिया हुआ है। इन अतिक्रमणों के कारण सरकारी भूमि पर अवैध पार्किंग भी हो रही है। इस समस्या को सुलझाने के लिए जीएमडीए ने डीटीपीई आरएस बाठ को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है, ताकि शहर को अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके और यातायात व्यवस्था को सुधारने के उपाय किए जा सकें।

गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जीमंडी में की गई कार्रवाई
डीटीपीई आरएस बाठ ने गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जीमंडी में कार्रवाई की। वहां अतिक्रमण कर रखी गई सब्जी और फल की रेहड़ियों को बुलडोजर से पलट दिया गया और तोड़ दिया गया। दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान सड़क पर फैला रखा था, जिससे पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी। इस कार्रवाई के बाद सब्जीमंडी को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया और अब यहां खरीदारी करने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

अन्य खबरें