Gurugram News : साइबर अपराध थाना पश्चिम क्षेत्र में एक व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर जालसाजों ने 12.30 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने युवक को फेसबुक लिंक भेजकर एक ग्रुप में जोड़ा और उसके बाद शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है। शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फेसबुक लिंक भेजकर मोटा मुनाफा कमाने का दिया लालच
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के गंगा अपार्टमेंट शांति नगर निवासी पीड़ित अमित दहिया ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उसे फेसबुक पर एक लिंक के जरिए एक ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप का नाम स्टॉक मार्केट अनालिसिस क्लब था। जिसके बाद व्हाट्सएप पर अलग-अलग नंबर दिए गए और निवेश के लिए राशि जमा करने के लिए कहा गया। अमित दहिया ने बताया कि उसने जालसाजों के कहने पर अपने अलग-अलग बैंक खातों से कई किश्तों में पैसे जमा किए।
12.30 लाख रुपये की हुई ठगी
उन्होने कुल 12.30 लाख रुपये निवेश किए। इस दौरान, 50,900 रुपये से लेकर 10.13 लाख रुपये तक की राशि अलग-अलग तारीखों पर भेजी। जब उसने अपने निवेश किए गए पैसे वापस मांगे, तो जालसाजों ने कोई जवाब नहीं दिया और उसे नजरअंदाज किया। इसके बाद अमित दहिया ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।