गुरुग्राम :  तीसरे दिन भी चला जीएमडीए का बुलडोजर, जानिए कहां हटाया गया अतिक्रमण

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) का बुलडोजर तीसरे दिन भी गोल्फ कोर्स रोड पर सक्रिय रहा। इस दौरान सेक्टर-49 और 56 के समीप विभिन्न अवैध निर्माणों को हटाया गया। जिसमें भवन निर्माण सामग्री की दुकानें, पांच नर्सरी और बंजारा मार्केट शामिल थे। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 

बंजारा मार्केट पर विशेष ध्यान
जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ के अनुसार, बंजारा मार्केट को पहले भी कई बार तोड़ने का प्रयास किया जा चुका है, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने बार-बार अपने कब्जे को दोहराया है। इस बार की कार्रवाई में सख्ती बरती गई है। यह अभियान लगभग चार घंटे तक चला और इस दौरान कई अधिकारियों ने कार्रवाई में हिस्सा लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा हरित क्षेत्र में किए गए अवैध कब्जे को सहन नहीं किया जाएगा।

बनी रहती थी जाम की समस्या
अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों से यातायात जाम की स्थिति बन रही थी। जिससे सड़क हादसे का खतरा बढ़ रहा था। जीएमडीए ने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में सड़क पर अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और उनके चालान किए जाएंगे। इसी उद्देश्य से अधिकारियों ने प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति का आकलन किया।

फुटपाथों पर अवैध कब्जा
डीटीपीई ने बस स्टैंड रोड, पालम विहार और सेक्टर-21, 22, 23 की मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि फुटपाथों पर लोगों ने अपने सामान रखकर कब्जा कर लिया है। जिससे पैदल चलने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमणकारियों को दो दिन का समय दिया गया है कि वे अपने कब्जे हटाएं। अन्यथा उनके सामान को जब्त कर लिया जाएगा। यह कार्रवाई नागरिकों की शिकायतों के आधार पर की जा रही है।

अन्य खबरें