Gurugram News : गुरुग्राम में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के उठाने की प्रक्रिया में सुधार के लिए महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक नई पहल शुरू की है। अब वाहन मालिकों को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा, जब उनका वाहन अवैध पार्किंग के कारण उठाया जाएगा। जीएमडीए ने सीआईडी विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर केंद्रीय वाहन एप से जीएमडीए एप को जोड़ने का अनुरोध किया है। वर्तमान में इन एप्स के लिंक न होने के कारण वाहन मालिकों को जानकारी की कमी का सामना करना पड़ता है। इससे कई बार उन्हें यह नहीं पता चल पाता कि उनका वाहन चोरी हुआ है या केवल उठाया गया है।
ट्रैफिक पुलिस जीएमडीए की मदद से उठाती है वाहन
गुरुग्राम की सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को ट्रैफिक पुलिस जीएमडीए की मदद से उठाती है। इस प्रक्रिया में वाहन मालिक को वाहन छुड़ाने के लिए चालान भरना पड़ता है। साथ ही क्रेन की मदद से वाहन उठाने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है। यह शुल्क आधा जीएमडीए के खाते में और आधा क्रेन के मालिक के खाते में जाता है। हालांकि वाहन मालिकों को जब तक अपने वाहन की स्थिति की जानकारी नहीं मिलती, तब तक उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। यह स्थिति कई बार वाहन चोरी की गलतफहमी पैदा करती है, जिससे समस्याएं बढ़ जाती हैं।
अब तक 1.40 लाख से अधिक वाहनों को क्रेन से उठाया
जीएमडीए के अनुसार, अब तक 1.40 लाख से अधिक वाहनों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्रेन से उठाया जा चुका है। इस डेटा को जीएमडीए एप में फीड किया गया है। जिससे अगर कोई वाहन दोबारा उठाया जाता है, तो मालिक को नो पार्किंग साइन हटाने का मैसेज प्राप्त होगा। यह पहल न केवल वाहन मालिकों के लिए सहायक होगी, बल्कि यातायात नियमों के पालन में भी सुधार लाएगी। उद्योग विहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव ने इस पर चिंता जताई है कि बिना पार्किंग व्यवस्था के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है और इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा गया है।