Gurugram News : ट्रैफिक चालान का भुगतान हुआ और भी आसान, ऐसे कर सकते हैं स्टेटस का पता 

Google Image | Symbolic Image



Gurugram News : राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रैफिक चालान के भुगतान के लिए ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। जिला न्यायालय में 9 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव ललिता पटवर्धन ने दी है।

ऐसे करें हेल्प डेस्क को संपर्क 
ललिता पटवर्धन ने बताया कि यह हेल्प डेस्क गेट संख्या दो के पास मध्यस्थता केंद्र में लगाई गई है। आप अपने आईडी प्रूफ के साथ ड्राइविंग लाइसेंस व चालान की गई गाड़ी के दस्तावेज के साथ इस हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आपका केस किस कोर्ट में है, इसकी जानकारी आपको हेल्प डेस्क के माध्यम से मिल जाएगी। अगर आपको अपने चालान के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो सिर्फ़ गाड़ी का नंबर बताने पर भी आपको आपके चालान से सम्बंधित सारी जानकारी हेल्प डेस्क के सहायताकर्मी उपलब्ध करा देंगे।

ऐसे चेक करें स्टेटस 
आप echallan.parivahan.gov.in पर चालान की जानकारी डालकर उसका वर्तमान स्टेटस पता लगा सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम में 0124-2221501 पर संपर्क कर सकते हैं।

अन्य खबरें