गुरुग्राम में पानी के लिए हाहाकार : प्राधिकरण नहीं करेगा मदद, खुद करना होगा इंतजाम

Google Images | Symbolic Image



Gurugram News : गुरुग्राम निवासियों के लिए अगले 36 घंटे बेहद मुश्किलों से भरे होने वाले है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से पानी की सप्लाई 5 अगस्त की सुबह 10 बजे से बंद की जाएगी और यह सप्लाई 6 अगस्त की रात 10 बजे के बाद सुचारू की जाएगी, जिसके बाद लोगों को पानी मिल सकेगा। 

पाइपलाइन में एनआरवी वाल्व लगाया जाएगा
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि बख्तावर चौक पर प्राधिकरण की तरफ से पानी की पाइपलाइन पर एनआरवी वाल्व लगाया जाना है। इसके साथ ही चंदू बुढेडा प्लांट पर मरम्मत कार्य किया जाना है। इस कारण गुरुग्राम की पेयजल व्यवस्था ठप रहेगी जिससे करीब 15 लाख लोग प्रभावित होंगे।

इन इलाकों में व्यवस्था रहेगी बाधित
दयानंद कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, न्यू कॉलोनी बूस्टिंग स्टेशन, छोटी माता बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर– 4, 5, 7, 9, 10, 11, 12, 33, 34, 37C, 37D, 81 से 115 और बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर 51, सेक्टर 42 से 74 और बादशाहपुर के एरिया में पेयजल आपूर्ति से लोग प्रभावित होंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपील की है कि लोग पहले ही अपने लिए पानी का इंतजाम कर लें। इस दौरान पानी की बर्बादी न करें।

अन्य खबरें