Gurugram News : जोमैटो (Zomato) में डिलीवरी एजेंटों के सामने आने वाली दैनिक चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए दीपिंदर गोयल खास कदम उठाया। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रीसिया मुनोज़ (Grecia Munoz) ने गुरुग्राम में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हुए एक दिन बिताया। बता दें कि गुरुग्राम में ही कंपनी का मुख्यालय स्थित है।
ग्राहकों ने फोटो भी की क्लिक
शेयर की गई फोटो में दीपिंदर ग्राहकों से बात करते भी नजर आए। कुछ ग्राहकों ने दीपिंदर को पहचान लिया और कुछ ने उनके साथ फोटो भी क्लिक कराई। एक फोटो में दीपिंदर एक ऑफिस के बाहर ऑर्डर डिलीवर करते भी नजर आ रहे हैं। पीठ पर Zomato का बैग और हाथ में हेलमेट लिए दीपिंदर अपनी कंपनी के डिलीवरी एजेंट जैसे लग रहे थे। दीपिंदर ने गुरुग्राम में फूड डिलीवरी के लिए अपनी ट्रायम्फ बाइक का इस्तेमाल किया। इससे पता चलता है कि दीपिंदर सुपरबाइक के भी शौकीन हैं।
यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
दीपिंदर की इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने दीपिंदर की पोस्ट पर लिखा, 'भैया, आप एक दिन में कितनी डिलीवरी करते हैं और कितने पैसे कमाते हैं'। वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि 'भैया यार, आपने फिर गलत टर्न ले लिया... सामने से बाएं मुड़ जाओ, मैं वहीं खड़ा हूं'। एक यूजर ने दीपिंदर के इस कदम की तारीफ करते हुए लिखा कि वह दीपिंदर के काम का बहुत सम्मान करते हैं।