Tricity Today | हापुड़ में ज्वेलरी की दुकान से आभूषण चोरी करने का आरोप
HapurNews : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हावल में एक ज्वेलरी की दुकान में शातिर लोगों ने मौका पाकर आभूषण चुरा लिए। दुकान पर आभूषण खरीदने के लिए चार महिला पुरूष दुकान पर पहुंचे और सामान के साथ-साथ लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने के टॉप्स और बाली का पैकेट चुरा लिया और वहां से फरार हो गए। जिसकी सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, गांव निडोरी के रहने वाले राहत अली ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि वह गांव हावल में उनकी ज्वेलरी की दुकान है। 29 अक्टूबर 2024 को उनकी दुकान पर 4 अनजान महिला और एक पुरुष आए थे। सामान खरीदने के साथ-साथ वह वहां से सोने के टॉप्स और बाली का पैकेट भी अपने साथ ले गए। उनका कहना है कुछ दिन तो घटना की जानकारी नहीं लगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर जब उसने दुकान पर टॉप्स और बाली का पैकेट तलाश किया तो वह नहीं मिला। जिसके बाद वह काफी परेशान होने लगे, जिसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तब पीड़ित को पूरी घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद वह थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
क्याबोलीपुलिस
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर तहरीर प्राप्त होती है तो मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।