कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला : हापुड़ में इस बार मेला परिसर में बनाए जाएंगे 24 फायर स्टेशन, दमकल कर्मी रहेंगे तैनात

हापुड़ | 6 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में इस बार मेला परिसर में बनाए जाएंगे 24 फायर स्टेशन, दमकल कर्मी रहेंगे तैनात



Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर के गंगा नगरी में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही है। आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए इस बार 24 फायर स्टेशन बनाए जाएंगे और स्टेशन पर आग बुझाने के उपकरणों सहित दमकल कर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही 8 फायर बाइकों पर सवार होकर दमकलकर्मी मेले में गश्त करेंगे। 

ये तैयारी की गई
दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। वहीं इस दौरान आग लगने पर समय से उस पर काबू पाया जा सके, इसके लिए तैयारी की गई है। CFO मनु शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में 24 फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। जिससे किसी भी आगजनी की घटना पर तत्काल काबू पाया जा सके। उन्होंने ने बताया कि प्रत्येक फायर स्टेशन पर अग्निशमन की एक गाड़ी, फायर वाटर मिस्ट और फायर बाइकों पर आग बुझाने के संसाधन भी रहेंगे। मेले में आग बुझाने के पर्याप्त उपकरणों और दमकलकर्मियों की व्यवस्था की जाएगी।

क्या बोले अफसर
CFO मनु शर्मा ने बताया मेले में आग जैसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए इस बार 24 फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है और स्टेशन पर आग बुझाने के उपकरणों सहित दमकल कर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही 8 फायर बाइकों पर सवार होकर दमकलकर्मी मेले में गश्त करेंगे।

अन्य खबरें