Tricity Today | हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को लेकर बैठक :
HapurNews : गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए दो जिलों के अधिकारियों ने मंथन किया है। मेले पर लगने वाले जाम को रोका जा सके, इसके लिए दोनों जिलों के अफसरों ने 12 नवंबर की रात्रि से रुट डायर्वजन करने का फैसला लिया है। इस दौरान अधिकारियों ने गंगा मेला स्थल पर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
गेस्टहाउसमेंहुईबैठक
दरअसल, हापुड़ और अमरोहा जिले के डीएम और एसपी ने गढ़ के ब्रजघाट स्थित गेस्ट हाउस पर जाम से निपटने की योजना बनाई। वहीं डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि दोनों जिलों की पुलिस को आपस में सामंजस्य बैठाकर जाम की समस्या से निपटना होगा। बता दें गंगा नगरी ब्रजघाट में आने वाले दिनों में छठ पर्व, गोपाष्टमी, आंवला नवमी, देवोत्थान एकादशी, दीपदान चतुर्दशी और कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा, इस दौरान वाहनों का अधिक दबाव के चलते हाईवे सहित मार्गो पर भीषण जाम लग जाता है। इससे लोगों को कई घंटे तक जाम के झाम में जूझना पड़ता है, जिसको लेकर ये बैठक की गई है। कई बार असमंजस की स्थिति में जाम के हालत बन जाते है।
येबनायाप्लान
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि मेले पर किसी भी हालत में हाईवे पर जाम नहीं लगना चाहिए, अगर मेले पर किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले से पहले 12 नवंबर की रात्रि से रुट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। किसी भी हालत में हाईवे पर भारी वाहन नहीं निकलने दिए जाएंगे। दिल्ली से मुरादाबाद और मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए प्लान लागू कर दिया जाएगा। इससे गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यहांकाकियानिरीक्षण
वहीं डीएम और एसपी ने ब्रजघाट स्थित गंगा तट तैयारियों और बेरिकेडिंग की स्थिति का जायजा लिया। नगर पालिका ईओ को समय से तैयारी पूरी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहरी मेले में बेरिकेडिंग, पार्किंग, लाइट और सफाई व्यवस्था संबंधी सभी तैयारी समय रहते पूरी कर ली जाए। इस मौके एडीएम संदीप कुमार, सीडीओ हिमांशु गौतम, एसडीएम साक्षी शर्मा, सीओ वरुण मिश्रा, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, अधिशासी अधिकारी मुक्ता सिंह सहित अमरोहा के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।