हापुड़ नगर पालिका परिषद की कार्रवाई : शहर के 4 हजार भवन स्वामियों को कर न जमा करने पर दिया नोटिस

हापुड़ | 6 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Google image | हापुड़ नगर पालिका परिषद की कार्रवाई



Hapur News : हापुड़ नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए पिछले तीन सालों से गृह, जल और सीवर कर न जमा करने वाले करीब 4 हजार भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिए है। लगभग डेढ़ करोड़ रुपये इन बकायादारों पर पालिका का बकाया है। अधिकारियों का कहना है 60 दिनों के अंदर बकाया न जमा करने पर इनके विरुद्ध आरसी जारी की जाएगी।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि शहर में करीब 8 हजार व्यवसायिक, 45 हजार आवासीय और 4 हजार आवासीय कम व्यावसायिक भवन हैं। नगर पालिका में यह भवन नगर पंजीकृत हैं। इन्हें प्रतिदिन पेयजल, पथ प्रकाश, बेहतर सड़क, सफाई और सीवर से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा भवनों से गृह, जल और सीवर का करीब 8 करोड़ रुपये का टैक्स सालभर में वसूला जाता है। इस धनराशि से ही शहर में विकास कार्य कराए जाते है।

क्या बोले अफसर
लेकिन लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में लोग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। इस कारण नगर पालिका परिषद के कर निर्धारण कार्यालय ने 3 साल से अधिक समय से टैक्स जमा न करने वालों को नोटिस थमा दिया है। हापुड़ नगर पालिका परिषद के ईओ मनोज कुमार ने बताया गृह, जल और सीवर कर न जमा करने वालों को नोटिस दिए गए हैं। लोग टैक्स जरूर जमा करें, अन्यथा आरसी जारी की जाएगी।

अन्य खबरें