हापुड़ पुलिस ने एक परिवार खुशियां वापस लौटाई : सफर के दौरान बस से लापता हुई 4 साल की बच्ची को परिवार से मिलाया, परिजन बोले थैंक-यू

हापुड़ | 4 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में पुलिस ने एक परिवार खुशियां लौटाई



Hapur News : जिले की यातायात पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर भटक रही एक बच्ची उसके परिजनों से मिलाकर उनकी खुशियां फिर से लौटा दी है। बच्ची को सकुशल पाकर नम आंखों से मां-बाप ने पुलिस का धन्यवाद किया है। ये बच्ची अपने परिजनों से बिछड़ गई थी जो पुलिस को नजर नजर आई।

क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मेरठ के क्षेत्र के मवाना के नरेश कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बस से हापुड़ आए थे। इस दौरान वे मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे पर वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ बस से उतर गए। वहीं उनकी 4 वर्षीय बेटी आराध्या बस में ही रह गई। जिसके बाद बच्ची के रोने पर उसको बस चालक ने उसे रोडवेज बस अड्‌डे पर उतार दिया। वहीं माता-पिता से बिछड़ने के बाद बच्ची रोने लगी। इसी बीच एक व्यक्ति बच्ची को चुप कराने लगा। इस दौरान वहां चेकिंग कर रहे TSI कामेश सिंह की नजर बच्ची और व्यक्ति पर पड़ी। 

पुलिस का किया धन्यवाद
TSI बच्ची को देख मौके पर पहुंच गए। बच्ची से बातचीत करने पर उन्हें माता-पिता से बिछड़ने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने बच्ची से पूछताछ की तो उसने अपने माता-पिता का नाम और मोबाइल नंबर पुलिस को बता दिया। जिसके बाद उन्होंने माता-पिता को कॉल कर बच्ची की जानकारी दी। जिसके बाद बच्ची के माता-पिता मौके पर पहुंच गए। बच्ची को देखकर उसके परिजनों की खुशियां फिर से लौट गई और बच्ची को सकुशल पाकर माता-पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया और घर लौट गए।

अन्य खबरें