HapurNews : दीवाली पर्व के बाद अब ट्रेनों में छठ पूजा के लिए घर जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई है। पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ से बुरा हाल है। जनरल कोच में तो यात्रियों को खड़े होने के लिए भी जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर जा रहे है, जिसको लेकर ट्रेनों ने मारामारी नजर आ रही है।
इसदिनशुरूहोरहापर्व
दरअसल, छठ पूजा एक हिंदू त्योहार है, जो मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल में मनाया जाता है। इस दिन भक्त छठी मईया और भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना और कठिन व्रत का पालन करते हैं। हिंदुओं के महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक माना जाने वाला छठ पूजा 4 दिनों तक चलता है। इस बार पांच नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ पूजा पर्व प्रारंभ हो रहा है। ऐसे में पूर्वांचल और बिहार के लोग पर्व मनाने के लिए घरों की तरफ लौट रहे हैं। पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है। पद्मावत, सद्भावना, अवध असम, काशी विश्वनाथ, नौचंदी, अयोध्या एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों के स्लीपर कोच में बड़ी संख्या में सीटों पर वेटिंग चल रही है।
क्याबोलेअफसर
एसी कोच में भी रिजर्वेशन फुल होने के कारण यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। हापुड़ रेलवे स्टेशन से भी यात्री छह पूजा पर्व मनाने के लिए घरों की तरफ रवाना हो रहे हैं। लेकिन भीड़ होने के कारण ट्रेन में सवार होने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि छठ पूजा के चलते पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में लोगों द्वारा पहले ही रिजर्वेशन करा लिए गए है।