Tricity Today | हापुड़ में धूमधाम से मनाया भाई दूज का पर्व
HapurNews : जिले में बहन और भाई के पवित्र प्रेम का प्रतीक भैया दूज का पर्व (Bhai Dooj) धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान भाइयों ने भी बहनों को सुरक्षा का वचन दिया और भाइयों ने बहनों को उपहार भी भेंट किए।
शहरमेंदिखीचहल-पहल
दरअसल, हिंदू धर्म में भाई दूज (Bhai Dooj) का पर्व बेहद खास माना जाता है। यह भाई और बहन के बीच प्यार का प्रतीक है। भाई दूज पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के आखिरी दिन को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनके लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं। इसी को लेकर हापुड़ जिले में सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। सुबह से ही मिठाई की दुकानों के अलावा गोला सहित पूजा सामग्री की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। जिन लोगों की बहनें घर पर ही थीं, उन्होंने स्नान ध्यान करने के बाद घरों में सुंदर चौक तैयार किया और बहनों ने भाइयों को मंगल तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाया।
पुलिसरहीअलर्ट
वहीं इसके बाद भाइयों ने भी बहनों के लिए मंगलकामनाएं करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। जिन भाइयों की बहनें अपनी ससुराल में थी इसलिए ऐसे भाई बहन की ससुराल पहुंचे और वहीं बहन ने उनका मंगल तिलक किया। जबकि कुछ बहने अपने भाइयों के घर पहुंची। हापुड़ में भाई दूज को लेकर बहनों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर नजर आई।