हापुड़ कचहरी हत्याकांड : ग्रेटर नोएडा के कुख्यात गैंगस्टर सुनील चचूला और फरीदाबाद के मनीष चंदेला पर लगा एनएसए

हापुड़ | 2 साल पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | Gangsters Sunil Chachula and Manish Chandela



Hapur News : शहर में फ्रीगंज रोड पर 16 अगस्त 2022 को कचहरी में पेशी पर आए बंदी लाखन उर्फ यशराज को बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। इन हत्याकांड में फरार एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश मनोज भाटी को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सुनील चचूला और सह अभियुक्त मनीष चंदेला उर्फ मन्ना के खिलाफ एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 के तहत कार्रवाई की है।

डासना और लुकसर जेलों में बन्द है दोनों कुख्यात
सुनील को पुलिस ने 22 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। वह जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में बन्द है। मनीष चंदेला को 21 अगस्त 2022 को गिरफ्तार कर किया था। वह गाजियाबाद जिला कारागार डासना भेज दिया गया था। दोनों ही कुख्यात किस्म के अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई की है। जिला कारागार डासना और गौतमबुद्ध नगर में अभियुक्तों को एनएसए के नोटिस तमिल करवाए गए हैं।

दोनों बदमाशों ने हाईकोर्ट से मांगी है जमानत
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुनील चचूला पुत्र राजेंद्र गौतमबुद्ध नगर में ग्राम चचूला का निवासी है। मनीष चंदेला पुत्र चंद्रपाल फरीदाबाद जिले में खेड़ी पुल गांव का रहने वाला है। इन दोनों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। दोनों बदमाश फिलहाल जेल में बंद हैं। इन दोनों ने जेल से बाहर आने के लिए उच्च न्यायालय में जमानत याचिकाएं दाखिल की हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों कुख्यात किस्म के बदमाश हैं। ऐसे में इनका जेल में रहना जनहित में है।

इन दोनों ने कचहरी हत्याकांड की साजिश रची
आपको बता दें कि 16 अगस्त 2022 को बदमाशों ने लाखन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक 18 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। जिनमें से शार्प शूटर एक लाख का इनामी बदमाश मनोज भाटी पुलिस एनकाउंटर में बीते रविवार को ढेर हुआ था। जबकि उसका एक लाख का इनामी साथी अंकित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अब सुनील और मनीष के खिलाफ एनएसए में कार्रवाई की गई है। इन्हीं दोनों ने इस हत्याकांड की पटकथा लिखी थी।

अन्य खबरें