हापुड़ कचहरी में मिली खामियां : एसपी ने पुलिस अधिकारियों की लगाई क्लास, बोले- जल्द करें दुरुरूत

हापुड़ | 5 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | एसपी ने पुलिस अधिकारियों की लगाई क्लास



Hapur News : जिले के एसपी अभिषेक वर्मा ने सुरक्षा को लेकर हापुड़ कचहरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा को लेकर मिली कुछ खामियों को शीघ्र दुरुस्त करने के भी आदेश किए।

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
दरअसल, एसपी अभिषेक वर्मा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हापुड़ कचहरी पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूरी कचहरी का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कचहरी परिसर में स्थित हवालात का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने हवालात का रजिस्ट्रर की जांच की, जिसमें कोई खामी नहीं मिली। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर दिखी कुछ खामियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को सभी व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त कराने के आदेश किए। 

खामियों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त 
वहीं उन्होंने कहा कि कचहरी की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से गंभीर है। सुरक्षा में किसी भी प्रकार खामी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसको देखते हुए ही कचहरी की सुरक्षा में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया हुआ है। एसपी के निरीक्षण के दौरान कचहरी में तैनात पुलिस कर्मियों में अफरातफरी का माहौल रहा। सभी ने निरीक्षण कर एसपी के वापस लौटने पर राहत की सांस ली। इस दौरान डीएसपी वरुण मिश्रा, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मौजूद रहे ।

अन्य खबरें