बड़ी खबर : याकूब कुरेशी मेरठ जेल के बाद सोनभद्र में काटेंगे सजा, बेटा एक हजार किमी दूर रहेगा बंद

हापुड़ | 2 साल पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | याकूब कुरैशी



Meerut : पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों को आज अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है। याकूब कुरैशी को मेरठ जेल से सोनभद्र जेल भेजा गया। दोनों के बीच की दूरी करीब 1 हजार किमी है। याकूब के बड़े बेटे इमरान को सिद्धार्थनगर जेल और छोटे बेटे फिरोज को बलरामपुर जेल भेजा गया है। बताया जा रहा था कि मेरठ जेल में मुलाकात करने वालों की भीड़ बढ़ रही थी। इस कारण उनकी जेल बदली गई है। ये जानकारी जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने दी है।

बता दें कि हाजी याकूब कुरैशी को मेरठ पुलिस ने 6 जनवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। याकूब के साथ उनके बेटे इमरान को भी पकड़ा गया। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पिछले 7 महीने से फरार चल रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि पुलिस से बचने के लिए वो गुजरात, राजस्थान, हरियाणा में छिपते रहे थे। फिर 6 जनवरी की रात 2 बजे SOG टीम ने दिल्ली से पकड़ा था। साथ ही, उसके बेटे इमरान को भी पकड़ा। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई थी।

जेल अधीक्षक मेरठ का कहना कि तीन दिन पहले रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसके चलते अब उन्हें शासन के आदेश के अनुसार तीनों पिता-पुत्र को अलग-अलग जिलों में शिफ्ट कर दिया गया है। पूर्व मंत्री को सोनभद्र जिले की जेल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, बड़े बेटे इमरान को सिद्धार्थनगर और छोटे बेटे फिरोज को बलरामपुर जेल भेजा गया है। तीनों को सोमवार को शिफ्ट किया गया है। दरअसल, आपको बता दें, पूर्व मंत्री और दोनों बेटों को मेरठ जेल में रखा गया था। जेल में उनसे मुलाकात करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। इसके अलावा जेल में ऐशोआराम की शिकायत भी शासन तक पहुंची थी। जिसके बाद तीनों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया गया है।

अन्य खबरें