Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के 10 आईएएस आज बनेंगे अपर मुख्य सचिव

लखनऊ | 1 साल पहले | Pankaj Parashar

Google Image | Symbolic Image



Lucknow : उत्तर प्रदेश की नौकरशाही से जुड़ी बड़ी खबर है। राज्य के 10 आईएएस अफसर आज पदोन्नत होंगे। अभी तक यह उत्तर प्रदेश सरकार में बतौर प्रमुख सचिव काम कर रहे हैं। डिपार्टमेंटल प्रमोशन काउंसिल (डीपीसी) की संस्तुति के आधार पर आज इन्हें बतौर अपर मुख्य सचिव प्रोन्नत किया जाएगा। यह सारे प्रशासनिक अधिकारी 1990 बैच के अफसर हैं।

यूपी कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। नितिन रमेश गोकर्ण, हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी और दीपक कुमार समेत 10 आईएएस आज एसीएस बन जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होने जा रही है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित समिति में अपर मुख्य सचिव (नियुक्ति) देवेश चतुर्वेदी और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में यूपी कैडर के 1987 बैच के आईएएस अरुण सिंघल शामिल होंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक रजनीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, डॉ.सुधीर एम बोबडे, अनीता सिंह, अर्चना अग्रवाल और सुधीर गर्ग भी आज एसीएस बन जाएंगे। फिलहाल यह सारे 10 आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव हैं।

अन्य खबरें