अच्छी खबर : एकेटीयू के 10 छात्र बने इंजीनियर, मिला कई मिलियन का पैकेज

लखनऊ | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | एकेटीयू के 10 छात्र बने इंजीनियर



Lucknow : डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 10 छात्रों का चयन एड्रोसोनिक कंस्ल्टेंटिंग कंपनी में बतौर एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ है। कुलपति प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन परिसर में किया गया।

10 छात्रों का कंपनी में चयन
आठ नवंबर को आयोजित ऑनलाइन टेस्ट में 380 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 144 छात्र साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्टेड हुए। कंपनी के सीएमडी मयंक ने टेस्ट में पास छात्रों का ग्रुप डिस्कशन कराया, जिसमें 22 छात्र व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए चुने गए। व्यक्तिगत साक्षात्कार में अंतिम रूप से 10 छात्रों का कंपनी ने चयन किया। अंतिम रूप से चयनित छात्रों को कंपनी चार लाख से छह लाख पचीस हजार रुपए तक सालाना पैकेज देगी। चयनित छात्रों को कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने बधाई के साथ ही भविष्य की शुभकामना दी।

अन्य खबरें