COVID-19 BREAKING : नोएडा समेत पूरे यूपी में 15 लोगों की मौत, देखिए आज की पूरी कोरोना रिपोर्ट

लखनऊ | 2 साल पहले | Sandeep Tiwari

Google Image | Symbolic Photo



Noida/Lucknow News : उत्तर प्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, पिछले दो दिनों में संक्रमितों की संख्या में गिरावट जरूर हुई है। लेकिन फिर भी 10 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 11,583 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 15 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है। लखनऊ में 1854, गौतमबुद्ध नगर में 1046, गाजियाबाद में 845 और प्रयागराज में 460 मरीज मिलें हैं। प्रदेश में अब 86,563 एक्टिव मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 18,875 संक्रमित ठीक हुए हैं।

यूपी में कुल 86,563 एक्टिव मामले
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,99,290 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 11,583 नए मामले आये हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 9,82,94,982 सैम्पल की जांच की गई हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टों में 18,875 लोग और अब तक कुल 18,59,717 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। यूपी में कोरोना के कुल 86,563 एक्टिव मामले है, जिनमे 84,141 लोग होम आइसोलेशन में है।  

58.70 प्रतिशत बच्चों को लेगी वैक्सीन की डोज
यूपी में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में एक दिन में कुल 17,07,150 डोज दी गयी है। वहीं 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 14,46,77,806 दी गई जो उनकी जनसंख्या का 98.14 प्रतिशत है। 18 वर्ष से अधिक लोंगों को दूसरी डोज 9,72,56,030 दी गयी, जो उनकी जनसंख्या का 65.97 प्रतिशत है। अमित मोहन ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 82,28,310 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई है, जो उनकी जनसंख्या का लगभग 58.70 प्रतिशत है।

नोएडा समेत पूरे यूपी में 15 मौत
पूरे उत्तर प्रदेश में आज मंगलवार को कोरोना वायरस के इलाज के दौरान 15 लोगों की मौत हुई है। जिसमें नोएडा में एक, लखनऊ में एक, गाजियाबाद में 2, मेरठ में एक, वाराणसी में एक, आगरा में एक, मुरादाबाद में 2, सहारनपुर में एक, गोंडा में एक, पीलीभीत में एक, मैनपुरी में एक, औरैया में एक और कासगंज में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 

अन्य खबरें