सोमवार को दिनदहाड़े आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एच स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आये 3 बदमाशों ने असलहे के बल पर सर्राफा कारोबारी के बेटे को गन पॉइंट पर लेकर बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। दुकान मालिक दीपक रस्तोगी ने पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लग गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसकी मदद से लूटेरों की तलाश की जा रही है
गन पॉइंट पर रखकर लूट की वारदात को दिया अंजाम
कारोबारी दीपक रस्तोगी की नाथ ज्वेलर्स के नाम से आशियाना सेक्टर एच में दुकान है। उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर में खाना खाने के बाद वह दुकान पर बैठा था। तभी तीन युवकों ने दुकान में प्रवेश किया। सभी अपना चेहरा मास्क से ढके हुए थे। नबाकपोश बदमाशों ने कहा कि मुझे चैन लेनी है, अगर आपके पास हो तो दिखाइए दीपक ने करीब 20 से 25 मिनट तक उन लोगों को अलग-अलग तरह की चैन दिखाई। कुछ ही देर में उसके साथ बैठे 14 वर्षीय पुत्र को गन प्वाइंट पर ले लिया और लूटपाट की। तीनों बदमाश 600 ग्राम सोना और 15 किलो चांदी लेकर फरार हो गए।
घटना स्थल पर पहुंचे आलाधिकारी
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि ज्वेलरी शॉप पर लूट की सूचना मिली है। जोकि घर के ही हिस्से में बनी है। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद आरोपियों की तलाश के लिए 6 टीमें लगाई गई है जगह-जगह लगे सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।