बड़ी खबर : यूपी में 7 IPS अफसरों के ट्रांसफर, लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए, देखें लिस्ट

लखनऊ | 2 साल पहले | Sandeep Tiwari

Google Image | डीके ठाकुर और विजय मीणा



Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और कानपुर के पुलिस कमिश्नर को भी हटा दिया गया है। लंबे समय से विवादों से घिरे कानपुर के कमिश्नर विजय कुमार मीणा को हटाकर बीपी जोगदंड को जिम्मेदारी दी गई हैं। वहीं, डीके ठाकुर को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह लखनऊ का पुलिस कमिश्नर एस बी सिरोड़कर को बनाया गया है। 

18 आईपीएस के हुए थे तबादले
इससे पहले 22 जुलाई को 18 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। इसमें डीआईजी रैंक के 18 अधिकारी को नई तैनाती दी गई। स्‍वामी प्रसाद को डीआईजी स्‍पेशल इनवेस्टिगेशन टीम लखनऊ और सभाराज को डीआईजी एसीआरबी लखनऊ के पद पर भेजा गया था। सौमित्र यादव को डीआईजी 112 लखनऊ, बाबूराम को डीआईजी सीबीसीआईडी और दयानंद मिश्रा को फूड सेल का डीआईजी बनाया गया।

अन्य खबरें