BIG BREAKING : चार जिलों के बदले कप्तान, 7 आईपीएस का हुआ तबादला

लखनऊ | 3 साल पहले | Ghanshyam Mishra

Tricity Today | BIG BREAKING



Lucknow : उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार देर रात चार जिलों के कप्तान बदल दिए। तबादलों की लिस्ट में कुल 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जानकारी के मुताबिक देर रात जारी हुई तबादला सूची में जालौन, सिद्धार्थनगर, कासगंज और हमीरपुर के पुलिस कप्तान  हटाए गए हैं। इनमें एसपी जालौन यशवीर सिंह को एसपी सिद्धार्थनगर, डीसीपी लखनऊ रवि कुमार को एसपी जालौन, एएसपी आगरा बोत्रे रोहन प्रमोद को एसपी कासगंज, एसपी अभिसूचना गोरखपुर कमलेश कुमार दीक्षित को एसपी हमीरपुर, एसपी सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी को एसपी अभिसूचना गोरखपुर, एसपी कासगंज मनोज सोनकर को सेनानायक 12वीं वाहनी पीएसी गोरखपुर, एसपी हमीरपुर नरेंद कुमार सिंह को सेनानायक 15वीं वाहनी पीएसी आगरा बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नए पद को ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।

एएसपी आगरा को मिला इनाम
आगरा के एएसपी बोत्रे रोहन प्रसाद को आगरा में अपराधियों के सफाए का इनाम मिला है। हाल ही में मन्नापुरम गोल्ड कंपनी में 8.5 करोड़ की दिनदहाड़े पड़ी डकैती के मामले में 2 बदमाशों की एनकाउंटर में मौत और शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर उमाकांत गुप्ता के अपहरण के मामले में 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 2 बदमाशों की मुठभेड़ में मौत को लेकर लखनऊ तक एएसपी की तारीफ़ हुई जिसके बाद उनको जनपद कासगंज का कप्तान बनाया गया है।

अन्य खबरें