Lucknow News: भाषा विश्वविद्यालय में एक क्लास के 90 फ़ीसदी छात्रों के फेल होने से मचा हड़कंप, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ | 3 साल पहले | Sandeep Tiwari

Tricity Today | भाषा विश्वविद्यालय में एक क्लास के 90 फ़ीसदी छात्रों के फेल होने से मचा हड़कंप



Lucknow News: लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में लगातार एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आई है। इस बार विश्वविद्यालय के ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर बीएजेएमसी अंतिम वर्ष के 90 फीसदी छात्रों को एक ही विषय में फेल कर दिया गया है। इसको लेकर छात्रों में रोष का माहौल है। जिस पर छात्रों ने शनिवार को कुलपति से मुलाकात कर उन को ज्ञापन सौंपा है। पूरे मामले में कुलपति ने जांच कराकर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।

इससे पहले 100 में 105,107 दिए गए थे नंबर
पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जब प्रोफेसर महरूख़ मिर्जा विश्वविद्यालय के कुलपति थे। उस समय छात्रों को 100 में से 107 और 105 नंबर दिए गए थे। यह दूसरा मामला जब सामने आया है। जबसे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला बने हैं। हालांकि छात्रों का इस मामले में यह भी कहना है कि कोरोना काल में छात्रों को कोई विशेष सहायता भी उपलब्ध नहीं कराई गई। ऊपर से एक ही विषय में सभी छात्रों को फेल कर दिया गया है। 

1 घंटे में 3 विषयों के हुए पेपर
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के छात्रों ने आगे कहा कि मात्र डेढ़ घण्टे के अन्तर्गत 3 विषयो के पेपर देने थे। यह आसान नहीं था। और ये बात विवि प्रशासन भी जानता था। लेकिन छात्रों के बारे में बिना सोचे समझे ये फैसला लिया गया था। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि BAJMC के लगभग 90% छात्र एक ही विषय में फ़ेल हुए है।

4 अगस्त को जारी हुए परिणाम
जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक बीए ऑनर्स अरबी एवं परास्नातक एमए अरबी, फारसी, शिक्षाशास्त्र, भूगोल, गृहविज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, एमए-जेएमसी, डिप्लोमा अरबी, जीएसटी के अंतिम सेमेस्टर और बीटेक एआईएमएल, सिविल, मेकेनिकल द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 4 अगस्त को जारी किया था। अभ्यर्थी परीक्षाफल अपने विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य खबरें