Lucknow : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को मोहनलालगंज पहुंचे। वहां पर उन्होंने सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामस्वरूप यादव की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। लाउडस्पीकर उतारने पर अखिलेश ने कहा कि इसकी शुरुआत तो मुसलमानों के लाउडस्पीकर उतारने के लिए हुई थी लेकिन इन्होंने तो अपने भी लाउडस्पीकर हटा दिया। मुख्यमंत्री और सरकार खुदको हिंदूवादी सरकार बोलती हैं तो फिर क्यो मंदिरों के लाउडस्पीकर हटा दिए।
लाउडस्पीकर हटाने वाली सरकार कब देगी युवाओं को रोजगार - अखिलेश
वहीं प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर अखिलेश ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को अस्पतालों का दौरा नहीं बल्कि जिन अस्पतालों की व्यवस्था नही ठीक उसके लिए बजट की व्यवस्था करनी चाहिए। अगर बजट केजीएमयू , लोहिया, सिविल, बलरामपुर जैसे राजधानी के अस्पतालों में नही होगा तो प्रदेश के दूसरे अस्पतालों का क्या हाल होगा। अखिलेश ने कहा कि लाउडस्पीकर हटाने वाली सरकार ये बताए ये नौजवानों को नौकरी और रोजगार कब देगी।