UP Big Breaking: 30 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लिया बड़ा फैसला

लखनऊ | 3 साल पहले | Sandeep Tiwari

Google Photo | Yogi Adityanath



Lucknow : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बेतहाशा तरीके से बढ़ने लगा है। ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया है। जारी आदेश में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस अवधि में पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं हो सकेंगी और जरूरत हुई तो शिक्षक और स्टाफ स्कूल आ सकेंगे। हालांकि स्थिति के अनुसार इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इससे पहले जिन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहां के सभी एक से 12वीं कक्षा तक के स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद किए गए थे।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। लखनऊ में शनिवार को 825 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। वही सिर्फ लखनऊ जिले में शनिवार को 23 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई थी। पूरे प्रदेश में अभी तक 9085 लोग कोरोना वायरस के कारण मर चुके है। रिपोर्ट के अनुसार इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के करीब 59 हजार एक्टिव मामले है। उत्तर प्रदेश में दोबारा से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।  

अन्य खबरें