Lucknow : लखनऊ के युवकों के लिए बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के तहत आईटीआई लखनऊ में 29 अगस्त को कई कंपनियां टेक्निकल ट्रेनिंग के 200 पदों और अप्रेटिशिप के 300 पदों पर युवाओं का चयन करेंगी। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के तहत शिशिक्षु और रोजगार मेला 29 अगस्त 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले की जानकारी देते हुए ट्रेनिंग काउसलिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि 29 अगस्त को जेसीबी इंडिया लिमिटेड कम्पनी आईटीआई लखनऊ आएगी। यह कम्पनी टेक्निकल ट्रेनिंग के 200 पदों और अप्रेटिशिप के 300 पदों पर युवाओं का चयन करेंगी।
इन युवाओं की होगी भर्ती
प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि कम्पनी फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मेक्निशिट, टूल एण्ड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकनिक, रेफ्रिजेरेशन, इन्स्टूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स ट्रेड में वर्ष 2018 से 2021 में आईटीआई पास युवाओं का चयन करेंगी। इसके अलावा मेले में प्रतिभाग करने के लिए आयु 18 से 24 वर्ष रखी गयी है। आवेदक हाईस्कूल कम से कम 50 प्रतिशत और आईटीआई 60 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए शिशिक्षु और प्लेसमेंट अनुभाग के मोबाईल नम्बर 9935186269, 7706867913 और 05227118462 पर सम्पर्क किया जा सकता है।