बड़ी खबर : यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर करने में लगे सीएम योगी, इन चार जिलों में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने की तैयारी

Google Image | Yogi Adityanath



Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। गाजियाबाद समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में सीएम योगी अफसरों को निर्देश जारी किए कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए। इसके साथ ही चार जिलों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को लागू करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और प्रयागराज में जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया जाएगा।

जानिए क्या कमिश्नरी सिस्टम
भारत में अंग्रेजों ने बॉम्बे, कलकत्ता और मद्रास में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया हुआ था। उस समय सारी न्यायिक शक्तियां पुलिस कमिश्नर के पास होती थी। पुलिस कमिश्नरी सिस्टम पुलिस प्रणाली अधिनियम, 1861 पर आधारित है। देश आजाद होने के बाद यह प्रणाली वक्त के साथ-साथ दूसरे महानगरों में भी लागू की गई। यही वजह है कि अब भारत के कई महानगरों में यह प्रणाली लागू है। इस व्यवस्था में पुलिस को डीएम के आदेश का इंतजार नहीं करना पड़ता है। क्योंकि डीएम के कई अधिकार पुलिस कमिश्नर को मिल जाते हैं। इस प्रणाली में पुलिस खुद ही किसी भी हालात में कानून व्यवस्था से जुड़े सभी फैसले ले सकती है।

बेहतर पुलिसिंग के लिए हुई थी बैठक
बताया जा रहा है कि हाल ही में कानून व्यवस्था को लेकर लखनऊ मुख्यालय में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में बेहतर पुलिसिंग के लिए कुछ जिलों में कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने पर चर्चा हुई। पहले चरण में जिन जिलों में कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की बात चल रही है उसमें मेरठ और गाजियाबाद का नाम शामिल है। दूसरे चरण में आगरा और प्रयागराज में भी इसे लागू किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अपराध की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद मेरठ, आगरा और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली की जरूरत पर बल दिया गया है। जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारियां चल रही हैं।

अन्य खबरें