Lucknow: स्कूल में महिला टीचर और स्टूडेंड कोरोना पॉजिटिव मिले, जिला प्रशासन ने स्कूल को किया सील

लखनऊ | 4 साल पहले | Sandeep Tiwari

Tricity Today | जिला प्रशासन ने स्कूल को किया सील



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चर्चित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की महानगर शाखा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना मरीज मिलने के बाद सीएमएस की महानगर शाखा को सील कर दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम ज़ोनल अधिकारी और एसीएम के नेतृत्व में नगर निगम के स्टाफ ने स्कूल को सील कर दिया है। 

सिटी मांटेसरी स्‍कूल महानगर ब्रांच में गुरुवार को एक शिक्षिका और एक स्टूडेंट के कोरोना पॉजिटिव मिलने का बाद हड़कंप मच गया। पूर्व में भी सीएम के संस्थापक जगदीश गांधी पर कोरोना नियमों की धज़्ज़ियां उड़ाने पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। 

एक महिला शिक्षिक और एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव मिलने का बाद सिटी मांटेसरी स्‍कूल महानगर ब्रांच को दोपहर में सील कर दिया गया है। स्कूल से बच्चों, शिक्षिकाओं और अन्य कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया और नगर निगम टीम के द्वारा इस जगह को सील कर ताला जड़ दिया गया है।

अन्य खबरें