स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत बुधवार को नगर निगम द्वारा स्वच्छ्ता महारैली का आयोजन किया गया है। यह महारैली 1090 चौराहे से शुरू होकर लालबाग स्थित झंडेवाला पार्क तक जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सुरेश खन्ना ने शिरकत की है। इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया और आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे। साथ ही कई मंत्री और विधायकों ने भी अपनी मौजूदगी दी है। आपको बता दें कि इस महारैली के माध्यम से लखनऊ नगर निगम लखनऊवासियों से स्वच्छ लखनऊ बनाने की अपील की है।
महारैली में मौजूद लोगों को पर्यायवरण स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई और घर के आसपास पेड़ लगाने की अपील की गई। प्रदुषण मुक्त लखनऊ बनाने की भी प्रतिज्ञा ली गई। महारैली के दौरान अमीनाबाद इंटर कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज आदि के छात्र भी इस रैली में शामिल हुए जिसमें उनके हाथों में स्वच्छ वातावरण की तख्तियां भी रहीं है।