Lucknow : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईएएस कौशलराज शर्मा का ट्रांसफर निरस्त कर दिया है। शुक्रवार देर रात शासन ने आदेश जारी करते हुए उन्हें वाराणसी जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने के लिए कहा है। विशेष सचिव धनंजय शुक्ला ने जनहित का हवाला देते हुए पत्र जारी किया है। बीते शुक्रवार को 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए कौशल राज को मंडलायुक्त प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं उनकी जगह एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया था। अब विजय विश्वास पंत प्रयागराज मंडलायुक्त का कार्यभार संभालेंगे।
2006 बैच के आईएएस हैं कौशलराज
कौशलराज शर्मा 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशलराज शर्मा ने नवंबर 2019 में को कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पहले वह लखनऊ में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी बेहतर अंदाज में संभाल चुके हैं। तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने ऐसे कई कार्य किए हैं। बता दें कि इससे पहले पांच जिलों के डीएम समेत 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गए थे। जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया था।
अपूर्व दुबे बने उन्नाव डीएम
डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार को डीएम कुशीनगर, डीएम फतेहपुर अपूर्व दुबे को उन्नाव का डीएम बनाया गया। वहीं जिलाधिकारी बलरामपुर श्रुति को जिलाधिकारी फतेहपुर बनाया गया। आईएएस के तबादलों में सबसे बड़ा नाम परिवहन निगम के प्रबंध निदेश राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट का आयुक्त, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम राजेंद्र प्रताप सिंह को आयुक्त चित्रकूट, सचिव वित्त विभाग संजय कुमार को प्रबंध निदेशक परिवहन निगम की ज़िम्मेदारी दी गई।