Tricity Today | बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी
राजधानी लखनऊ में बुधवार को सिंचाई भवन स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षा संघ के सचिव संजय मिश्र द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनपद अध्यक्ष मंत्रियों का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का अपना एक स्वर्णिम इतिहास रहा है और शिक्षक हितों के लिए संघर्ष हमेशा जारी रहेगा।
इस दौरान शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को अपनी 22 मांगों का मांग पत्र प्रस्तुत किया। इसमें पुरानी पेंशन पदोन्नति पर 17140 अथवा 18150 वेतनमान मृतक शिक्षकों के आश्रितों को योग्यता अनुसार लिपिक अथवा शिक्षक के पद पर नियुक्त करना, जनपद के अंदर शिक्षकों का स्थानांतरण आदि सम्मिलित है। द्विवेदी ने सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी 22 सूत्रीय मांगों को यथाशीघ्र सरकार के माध्यम से पूरा कराने का प्रयास करेंगे।