Lucknow News: कांग्रेस महिला विंग ने मुख्यमंत्री आवास का किया घेराव, पुलिस ने हिरासत में लिया

लखनऊ | 3 साल पहले | Sandeep Tiwari

Tricity Today | कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं को रोकते सुरक्षा कर्मी



अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष ने जमीन की खरीद में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। जिसके बाद सोमवार को कांग्रेस महिला कार्यकताओं ने इस मुद्दे को लेकर राजधानी लखनऊ में सीएम आवास का घेराव किया। महिला विंग की नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर जबरदस्त नारेबाजी की और आवास के गेट पर चढ़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से महिला समर्थकों की जमकर झड़प हो गई। इसमें कुछ महिलाएं घायल भी हो गईं।

बता दें कि रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाया था। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ के महासचिव चंपत राय पर मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन में करोड़ों रुपए गबन करने आरोप लगाया। आप नेता ने कहा कि पहले जिस जमीन का बैनामा 2 करोड़ में हुआ, कुछ मिनट बाद उसी जमीन का एग्रीमेंट 18.5 करोड़ रुपये में कैसे हो गया? राम मंदिर के नाम पर जमीन खरीदने के बहाने राम भक्तों को ठगा जा रहा है। प्रभु श्री राम के नाम पर जमीन खरीद में भ्रष्टाचार हो रहा है। संजय सिंह ने इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय व सीबीआई से कराने की मांग की है।

अन्य खबरें