लखनऊ: कोरोना की रोकथाम के लिए मोहल्ला निगरानी समितियों ने काम शुरू किया, नगर निगम ने सख्ती बरती

लखनऊ | 3 साल पहले | Sandeep Tiwari

Tricity Today | लखनऊ नगर क्षेत्र अंतर्गत 4105 स्थलों पर बैरिकेडिंग व सीलिंग की कार्रवाई की गई है



लखनऊ शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ नगर निगम ने दिशानिर्देश जारी किये हैं। नगर निगम लखनऊ ने मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन कर उन्हें क्रियाशील कर दिया गया है। वार्ड के क्षेत्रीय पार्षद की अध्यक्षता में गठित मोहल्ला निगरानी समिति में आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाई निरीक्षक, सफाई सुपरवाइजर, रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि, सिविल डिफेंस के सदस्य, क्षेत्रीय कोटेदार तथा स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य सम्मिलित किए गए हैं।  

अब तक 4105 जगहों पर की गई बैरिकेडिंग
संक्रमण पाए जाने पर लखनऊ नगर क्षेत्र अंतर्गत 4105 स्थलों पर बैरिकेडिंग व सीलिंग की कार्रवाई की गई है। जहां पर अधिक संख्या में संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे हैं। उन स्थलों पर बैरिकेडिंग बांस-बल्ली द्वारा की जा रही है। जिन घरों में एकल संक्रमित पाए जा रहे हैं, उन घरों को टाइपिंग कर सील करने की कार्रवाई कराते हुए जोनल गैंग के माध्यम से उनकी निगरानी कराई जा रही है।

कंटेनमेंट जोन में खाद्य सामग्री पूर्ति कराने के निर्देश
कंटेनमेंट जोन में आवश्यकता अनुसार वस्तुएं, खाद्य सामग्री जिला प्रशासन जिला, आपूर्ति एवं नगर निगम के समन्वय से उपलब्ध कराई जा रही हैं। लखनऊ नगर निगम के लगभग 500 प्रतिष्ठानों को कोविड-19 डेस्क, जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर मार्च सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सहित संचालित कराए गए हैं। 

कोविड-19 के गाइडलाइन निर्देशों का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त 110 वार्डों में नगर निगम द्वारा टीम गठित कर नागरिकों को मास्क लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। न पालन करने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।

अन्य खबरें