बत्ती गुलः नगर निगम ने नहीं किया भुगतान तो राजधानी लखनऊ की स्ट्रीट लाइटें हुईं बंद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

लखनऊ | 4 साल पहले | Sandeep Tiwari

Social Media | भुगतान नहीं होने की वजह से स्ट्रीट लाइट बंद



राजधानी लखनऊ में लगभग 200 से अधिक जगह स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ीं हैं। निजी कंपनी ईईएसएल करीब दो सप्ताह से स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत नहीं कर रही है। ऐसे में सड़कों पर वाहन चालाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं निजी कंपनी को हटाकर स्ट्रीट लाइटों के मेंटेनेंस का काम फिर से नगर निगम को देने की मांग उठने लगी है।

बात दें कि पिछले करीब तीन साल से स्ट्रीट लाइटों के मेंटेनेंस और नई लाइटें लगाने का काम निजी कंपनी ईईएसएल कर रही है। उसने जिम्मेदारी संभालने के बाद सोडियम और ट्यूब लाइटों को हटाकर उनकी जगह एलईडी लगाई हैं, जिसके एवज में कंपनी को शासन और नगर निगम मोटा पैसा भी देता है। वहीं इस मामले पर पार्षदों ने भी नाराज़गी जताई है। उन्होंने भी इस सम्बंध में नगर निगम प्रशासन से समस्या के समाधान हेतु गुहार लागाई है।

जब इस एवज में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि इस समस्या के निस्तारण हेतु एक मीटिंग बुलाई गई है। अगर समस्या भुगतान की है तो जल्द से जल्द भुगतान कराया जाएगा और फिर से स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करके उन्हें चालू किया जाएगा।

अन्य खबरें