Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पिछले दिनों 2 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हुई। जिसके बाद एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। अब यह जानकारी सामने आई है कि मिनहाज सोशल मीडिया के माध्यम से भारत में अलकायदा के गुट अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ा था। इसके साथ ही ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करके आतंकियों ने मिनहाज का ब्रेन वॉश करने का काम किया।
श्रीनगर में कराई गई ट्रेनिंग
डेढ़ साल तक मिनहाज ने स्लीपर सेल की तरह आतंकियों के लिए काम किया। इसके बाद सक्रिय रूप से अल कायदा से मिनहाज जुड़ता चला गया। यही नहीं आतंकियों ने उसका इतना ब्रेन वॉश कर दिया कि वह खुद मानव बम बनने को तैयार हो गया। तीन महीने तक संदिग्ध आतंकियों की ट्रेनिंग श्रीनगर करवाई गई थी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें पहचान छिपाकर रेकी करने के साथ-साथ कुकर बम बनाने और मानव बम के लिए जरूरी बातों की के संबंध में बताया गया था।
लखनऊ से पकड़े गये संदिग्ध आतंकियों को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे
मई के महीने में ही आतंकी देश को दहला देते,लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इनके इरादे पूरे नहीं हुए।
आतंकियों ने सोशल मीडिया को हथियार बनाया और इसके माध्यम से ही ये संदिग्ध आतंकी दहशतगर्दी की दुनिया से जुड़े यहां बड़े आतंकियों ने मिनहाज का ब्रेन वॉश करने का काम किया। उसे कट्टरता को बढ़ाने वाले वीडियोज भेजे गये। आतंकियों ने मानव बम तक बनने के लिए उसे तैयार किया।
जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया उनका कश्मीर से कनेक्शन सामने आया है जानकारी के अनुसार मूसा और तौहीद नाम के कश्मीर के दो शख्स के साथ मिनहाज लगातार संपर्क में था।