लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री डॉ जय प्रताप सिंह ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली, लोगों से सतर्क रहने की अपील की

लखनऊ | 4 साल पहले | Sandeep Tiwari

Tricity Today | टीकाकरण कराते यूपी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ जय प्रताप सिंह



उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ जय प्रताप सिंह मंगलवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इसके साथ ही वैक्सीनेशन करवा रहे लोगों से उनका हाल-चाल भी पूछा। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की और अस्पताल में कार्य कर रहे स्टाफ की जमकर प्रशंसा की। वैक्सीन लगवाने के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रशासन को कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा।

इस दौरान मंत्री डॉक्टर जय प्रताप ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति लड़ाई अभी भी जारी है। जिसके चलते किसी भी तरह की लापरवाही न करें। मास्क, सामाजिक दूरी व सेनेटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें। जहां तक हो सके, बाहर न निकलें। साथ ही यह भी कहा कि वैक्सीन लगने के बाद जो भी संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। यह बहुत ही सामान्य केस है। इनमें सर्दी, जुखाम, बुखार जैसे सामान्य लक्षण मिल रहे हैं।

अन्य खबरें