लखनऊ : 5 सितंबर को मेट्रो दिवस का आयोजन, रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ऑफर

लखनऊ | 3 साल पहले | Sandeep Tiwari

Tricity Today | Lucknow Metro



लखनऊ । उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने संचालन के 4 साल पूरा कर रहा है। 5 सितंबर को मेट्रो दिवस के अवसर पर लखनऊ मेट्रो ज्यादा सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छा ऑफर लॉन्च करने जा रही है। इस स्कीम के तहत लखनऊ वासी 1100 रुपए में पूरे महीने सफर कर सकेंगे। सुपर सेवर कार्ड रविवार को लॉन्च किया जाएगा। जोकि 1200 रुपए में बनेगा जिसके बाद 100 रुपये यात्रियों को रिफंड भी हो जाएंगे। बता दें कि इस कार्ड की वैधता 30 दिन तक मान्य होगी।

3 करोड़ 25 लाख यात्रियों ने किया अब तक सफर
लखनऊ मेट्रो के 4 साल पूरे होने पर विभाग की तरफ से कुछ विशेष श्रेणी में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रबंध निदेशक कुमार केशव द्वारा स्वर्ण रजत के साथ-साथ सबसे अच्छा रख रखाव रखने वाले स्टेशन को भी पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें कि लखनऊ मेट्रो में अब तक करीब 3 करोड़ 25 लाख यात्री सफर कर चुके हैं।

स्मार्ट कार्ड धारकों को मुफ्त सफर
रविवार को तीन करोड़ 25 वें लाख यात्री के साथ 3 सबसे बड़े रिजार्ज कराने वाले यात्रियों को प्रबंध निदेशक द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा व लिम्का बुक ऑफ़ अवार्ड द्वारा प्राप्त पुरस्कार के वाल ऑफ़ फेम का भी कल प्रबंध निदेशक द्वारा अनावरण किया जायेगा। साथ ही स्मार्ट कार्ड धारक सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मुफ्त में सफर भी कर सकेंगे।

अन्य खबरें