Lucknow : शुक्रवार को लखनऊ में एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की है। इस दौरान अनेकों मुद्दे पर एमएलसी ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है। जिसमें शिक्षकों के संबंधित समस्या अहम रही है। इस मौके पर प्रदेश के अन्य एमएलसी मौजूद रहे।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में लम्बे समय से तदर्थ शिक्षक के रूप में सेवा देते आ रहे शिक्षकों के सापेक्ष सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षकों ने अध्याचन शासन को भेज दिया था। जिससे उनकी सेवा पर संकट आया हुआ है और वेतन भी रुकने लगा है।
शिक्षकों की पीड़ा मुख्यमंत्री के सामने बयां की
उन्होंने बताया कि लगभग पिछले 6 माह से प्रदेश के तमाम शिक्षक इस विषय को लेकर प्रदेश संयोजक होने के नाते मुझ से लगातार मिलकर अपनी पीड़ा को अवगत करा रहे है कि कैसे किसी शिक्षक को अपने बच्चों की फीस भरने में दिक्कत आ रही है। किसी को बूढ़े माँ बाप का ईलाज कराना है, किसी को बेटी का ब्याह करना है। इन सारी समस्याओं को लेकर बार बार मुख्यमंत्री और प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जा रहा है।
ये एमएलसी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के पेनल का गठन करके सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुक्रम में रास्ता निकालते हुए शिक्षकों की सेवा सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर एमएलसी उमेश द्विवेदी, एमएलसी अवनीश सिंह और एमएलसी सुरेश कश्यप साथ रहे।