LUCKNOW: राजधानी में किसकी शह पर रातभर चलता है शराब ठेकेदारों का धंधा, ट्राईसिटी टुडे की पड़ताल में चौंकाने वाला खुलासा

लखनऊ | 3 साल पहले | Sandeep Tiwari

Tricity Today | देर रात शराब खरीदता युवक



उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार रात 10 बजे तक ठेकेदार शराब बेच सकते हैं। लेकिन लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र स्थित शराब की दुकानों में पूरी रात धड़ल्ले से शराब बेची जाती है। दुकान का शटर तो डाउन हो जाता है, लेकिन पूरी रात निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर शराब बेचने का सिलसिला जारी रहता है। हैरानी की बात तो ये है कि शराब की दुकान यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के आवास से चंद कदमों की दूरी पर है। 

बाजारखाला थाना क्षेत्र स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में ट्राईसिटी टुडे की टीम पड़ताल करने पहुंची। रात के 12 बज रहे थे। तभी बाइक से एक युवक आता है। शराब की दुकान तो बंद रहती है, लेकिन वो युवक बगल में मौजूद खिड़की खटखटाता है और अंदर से खिड़की खुलती है। शराब की असल कीमत से 20 से 50 रुपये बढ़ाकर ठेकेदार उसको शराब परोस देता है। लोगों के आने का सिलसिला रात भर चलता रहता है और ठेकेदार पूरी रात धड़ल्ले से शराब बेचते हैं। 



पुलिस को नहीं है जानकारी
हैरान करने वाली बात यह है कि ट्राईसिटी टुडे की टीम जिस शराब की दुकान पर पड़ताल करने पहुंची थी, वो दुकान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के आवास से चंद कदमों की दूरी पर है। रात भर पुलिस गश्त भी करती है। लेकिन इन सब के बावजूद किसकी शह पर ठेकेदार रात भर शराब की बिक्री करते हैं, यह बड़ा सवाल है। वहीं बाजारखाला इंस्पेक्टर और ऐशबाग चौकी इंचार्ज को मामले की जानकारी तक नहीं है। जांच की बात करते हुए मामले को टालते नजर आए। इस मामले को लेकर डीसीपी पश्चिमी सोमेन वर्मा ने बताया कि ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये है आदेश
यूपी सरकार के शासनादेश के अनुसार, हॉट स्पॉलट, कंटेनमेंट जोन के बाहर मौजूद देशी, विदेशी, बियर और भांग की फुटकर दुकानें और मॉडल शॉप व सीएसडी कैंटीन में शराब की बिक्री सुबह 10 से रात 10 बजे की बीच हो सकेगी। हालांकि, सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर रोक जारी रहेगी। 

अन्य खबरें