UP COVID-19 UPDATE : उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 16,142 केस आये हैं जबकि, 22 मरीजों की मौत हो गई है। जो तीसरी लहर में सबसे ज्यादा मौत होने की संख्या है। वहीं, राजधानी में सबसे ज्यादा 2290 नए केस और 2 कोरोना संक्रमितों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। यूपी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 95, 866 हो गई है।
लखनऊ में सबसे ज्यादा केस, 2 मौतें
प्रदेश में कल हुई 2 लाख 41 हजार 457 सैंपल जांच में 16 हजार 142 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, इसमें लखनऊ में 2290 केस, गौतमबुद्ध नगर में 1465, गाजियाबाद में 778 केस औऱ मेरठ में 1020 नए केस आये है। वहीं, इस अवधि में कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बड़ी मात्रा में है पिछले 24 घंटे में 17 हजार 600 मरीज ईलाज के दौरान ठीक हुए है। इस तरह देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में अब कोरोना के 95 हजार 866 एक्टिव मरीज है।
कोरोना का कहर लगातार जारी
कोरोना के बढ़ते कहर के चलते राजधानी लखनऊ में लगातार बड़ी संख्या में केस आ रहे है बीते एक दिन में जहां 2290 केस आये है वहीं 2 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है। इसी अवधि में 2615 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है इस तरह लखनऊ में सबसे ज्यादा 17 हजार 495 एक्टिव केस है।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में कोरोना से मारने वालों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। 20 जनवरी को भी राजधानी में बड़ी संख्या में 3,643 केस मिले थे।
पांच जिलों में 2-2 मरीज मौत
प्रदेश में पिछले चौबीस घण्टे में सबसे ज्यादा 22 मौते हुई है जो इस तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बताई जा रही है वहीं, पांच जिलों में 2-2 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है वो पांच जिले हैं लखनऊ, मेरठ, लखीमपुर खीरी, चंदौली और बलिया में 2-2 मरीजो की मौत हुई है वहीं गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, रामपुर, हापुड़, अमरोहा, सुल्तानपुर, एटा, देवरिया, मैनपुरी, कन्नौज, महराजगंज में 1-1 मरीज की मौत हुई है।