Tricity Today | महापौर के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची जनता
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याएं सुनी। लोक मंगल दिवस के मौके पर जोन 5 आलमबाग में आयोजित सुनवाई में लोगों ने सफाई और दाखिल खारिज से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई। वहीं नटखेड़ा रोड के व्यापारी नेता मनीष अरोड़ा ने सीवर की समस्या के संबंध में शिकायत की। उन्होंने बताया कि यहां सीवर उफनाने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई बार शिकायत के बाद समस्या का समाधान नहीं कराया गया। व्यापारी मनीष ने बताया कि वह पहले भी मेयर को समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन निदान नहीं हो रहा है।
कई अन्य नागरिकों ने भी सीवर की समस्या के बारे शिकायत की। स्ट्रीट लाइट खराब होने की भी कई लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई। मेयर ने कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। बता दें कि बीते माह मेयर संयुक्ता भाटिया सुबह सुबह मशकगंज वजीरगंज वार्ड में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं। यहां साफ-सफाई न होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया और जिम्मेदारी का निर्वाहन सही से नहीं करने पर सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया था।