Lucknow : लखनऊ में बनेगा RAF मुख्यालय, योगी सरकार ने दी मंजूरी

लखनऊ | 2 साल पहले | Sandeep Tiwari

Tricity Today | RAF



Lucknow : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने द्रुत कार्य बल (RAF) के स्थायी मुख्यालय के लिये प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जमीन उपलब्ध कराने काे मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए बताया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 91वीं बटालियन, द्रुत कार्य बल (आरएएफ) के स्थायी मुख्यालय हेतु जनपद लखनऊ में 50 एकड़ नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

जल्द होगी 50 एकड़ जमीन चिन्हित
इसके साथ ही यह तय हो गया है कि अब आरएएफ का लखनऊ में जल्द बनेगा। सरकार जल्द ही लखनऊ में 50 एकड़ भूमि चिन्हित कर आरएएफ को उपलब्ध करा देगी। बता दें कि दंगा या अन्य संवेदनशील मौके पर आरएएफ के तेजतर्रार जवानों का फ्लैग मार्च देख सुरक्षा के साथ-साथ फर्क का भी एहसास होता है। इनकी एक हुंकार से भीड़ तितर-बितर हो जाती है।

अन्य खबरें